Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सांसद मेनका गांधी ने किस तरह मनाया जन्मदिन,आज लोगो को क्या दी सौगात।

-तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुँची सांसद मेनका गांधी ने अपने दौरे के तीसरे दिन कुड़वार ब्लॉक पहुँची थी।जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन मनाया और आयुष्मान कार्ड वितरण करने के साथ साथ आयुष्मान वार्ड का शुभारंभ भी किया।

दरअसल आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है सांसद मेनका गांधी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र में है आज उन्होंने कुड़वार मंदिर में बच्चो को कपड़ा बाटा फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो पर तिलक लगाया और उनके दीर्घायू होने प्रार्थना की।उसके बाद कुड़वार सीएचसी पर बने आयुष्मान वार्ड का फीता काट उसे आम जनता के लिए समर्पित किया।उसके बाद सांसद मेनका गांधी ने नए बने आयुष्मान कार्ड को लाभार्थियों को दिया।आयुष्मान कार्ड लोगो के देने बाद उन्होंने कहा कि ये आयुष्मान कार्ड लोगो के जीवन बहुत कामगार साबित होगा।किसी के परिवार में अगर कैंसर एक व्यक्ति को होता है लेकिन आर्थिक प्रभाव पूरे परिवार पड़ता है।इस आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक इलाज होता है।जिससे लोगो काफी आर्थिक मदद मिलती हैं।उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान हमारी सरकार में बिना जाति पाति भेदभाव के दिया गया है।

Related posts

मी-टू में फंसे पूर्व कोतवाल ने किया सरेंडर, क्रिमिनल हिस्ट्री तलब।सीजेएम ने अंतरिम जमानत स्वीकृत कर 18 दिसम्बर को पुनः समर्पण करने का दिया आदेश।बीते नौ नवम्बर को हाईकोर्ट ने चार सप्ताह के भीतर सम्बंधित अदालत में हाजिर होने का दिया था निर्देश।थानेदारी की हनक पर पीड़िता का काम करा देने के बहाने सम्बंध बनाकर अश्लीलता के आरोप से जुड़ा मामला

Chull News

भुखमरी के कगार पर चीनी मिल कर्मचारी,नेता जन विश्वाश रैली कर बता रहे प्रदेश में खुशहाली

Chull News

पुलिस पेपर लीक परीक्षा & गृह जनपद में जिला स्तरीय अधिकारी की तैनाती से नाराज लामबंद हुई आम आदमी पार्टी

Chull News

Leave a Comment