आज जिले के सभी सफाईकर्मी एक जुट होकर अपनी समस्याओं को शासन तक पहुचाने के लिए नगर के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।सफाई कर्मियों की मांग थी कि उन्हें साफ सफाई के दौरान जरूरी सामान उपलब्ध नही होता है साथ ही ना ही उन्हें समय से वेतन मिलता है और मनमाने तरीके से उनसे काम करवाया जाता है इन्ही सब बातों से नाराज आज जिले के सफाई कर्मी धरना प्रदर्शन करने के साथ जिले पंचायती राज अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा चाह रहे थे।मौके जिला पंचायती राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सफाई कर्मियो का ज्ञापन लेने भी धरना स्थल पर पहुँचे और उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा की पंचायती राज विभाग सफाई कर्मियों के बदौलत ही चल रहा है।सफाई कर्मियों की हर समस्या को प्राथमिकता में लेकर उसको दूर किया जाएगा।लेकिन इसी बीच एक सफाई कर्मी की तबियत बिगड़ी और इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।वही सफाई कर्मी की मौत की सूचना मिलते ही जिला पंचायती राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने कहा विभागीय मदद के साथ साथ हम शासन जो भी मदद होगी मृतक सफाई कर्मी के परिवार को दिलवाने का काम किया जाएगा।