Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सुल्तानपुर -भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और गांधी” विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन। आजादी अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन, KNIPSS के इतिहास विभाग द्वारा किया गया आयोजन। नैक द्वारा A ग्रेड प्रदत्त अग्रणी महाविद्यालय है KNIPSS

सुल्तानपुर

*भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और गांधी” विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन*

Advertisement

*आजादी अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन*

*KNIPSS के इतिहास विभाग द्वारा किया गया आयोजन*

*नैक द्वारा A ग्रेड प्रदत्त अग्रणी महाविद्यालय है KNIPSS*

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उत्सव “आजादी अमृत महोत्सव ”के उपलक्ष्य में नैक द्वारा A ग्रेड प्रदत्त अग्रणी महाविद्यालय के.एन. आई.पी.एस. एस. सुल्तानपुर के इतिहास विभाग द्वारा “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और गांधी” विषय पर आज दिनांक 13 मार्च 2021 को एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।संगोष्ठी का संचालन डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह ने किया।विषय का प्रवर्तन करते हुए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शक्ति सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी जिन्हें हम भारतवासी प्यार से बापू कहते हैं का भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास में योगदान मात्र आजादी की प्राप्ति के संदर्भ में देखना उचित नहीं है।मार्टिन लूथर किंग द्वारा भारत की यात्रा को तीर्थ-यात्रा कहना, आईंस्टीन,मंडेला, और ओबामा का इस महान व्यक्ति के प्रति श्रद्धा पूर्ण संवेदना गांधी के सत्य, अहिंसा और नैतिकता के मूल्यों,विचार-दर्शन और कार्यशैली की सार्वभौमिकता की ओर संकेत करता है। जिसके लिए आज भी विश्व समुदाय भारत की ओर देखता है।डॉ दीपमाला द्विवेदी ने बताया कि आजादी का यह अमृत महोत्सव आज से प्रारंभ होकर 75 हफ्ते तक 15 अगस्त 2023 तक चलेगा संगोष्ठी की उपयुक्तता पर अपना विचार रखते हुए विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा आजादी के 75 वर्ष होने पर युवाओं को भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के सेनानियों के बलिदान, देश के विकास और आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक विश्व गुरु भारत का सपना बताने के लिए आजादी अमृत महोत्सव और इस प्रकार की संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।संगोष्ठी में शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने भी विषय पर अपने विचार दिए।फैजान,शैलेष,सत्यवीर, सृष्टि ,सपना,तश्मियाँ,इत्यादि अनेक छात्र/छात्राओं ने भी अपने- अपने विचार रखे।संगोष्ठी में लगभग 100 छात्र/ छात्राओं ने सहभागिता की।

Related posts

धनबल बाहुबल पर क्या बोले BSP प्रत्याशी उदराज वर्मा, मेनका गांधी और राम भुआन निषाद दोनो बाहरी,

Chull News

कानपुर देहात में हुई घटना को लेकर उग्र हुये कांग्रेसी,कलेक्ट्रेट गेट पर तख्तीबैनर लेकर किया प्रदर्शन

Chull News

सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, डीएम एसपी मौके पर पहुंचे।

Chull News

Leave a Comment