सुल्तानपुर में जेसीबी मालिकों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। इनकी माने तो मिट्टी खनन पर भी जेसीबी मालिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। नियम विरुद्ध जुर्माना तो वसूला ही जा रहा है साथ ही संबंधित अधिकारियों द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी दी जाती है। लिहाजा आज संगठित होकर ये सभी जेसीबी मालिक सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह से मिले और अपनी पीड़ा व्यक्त की। वहीं विधायक विनोद सिंह ने इन सभी को आश्वस्त किया साथ ही जिला प्रशासन के पास भेज बेवजह परेशान न करने की बात कही।