ये आरोप लगा है सुलतानपुर में शिक्षा विभाग में तैनात लेखाधिकारी पर। जहां नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन निर्गत किये जाने पर अवैध वसूली की जा रही है। जिन थोड़े बहुत नवनियुक्त शिक्षकों ने सुविधा शुल्क दे दिया उनका वेतन निर्गत कर दिया गया और करीब डेढ़ हजार शिक्षक अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। देखिये ये खास रिपोर्ट……