कहने को सरकारी कागजों में किसान खुशहाल हैं, फसलों को लेकर सरकार उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है। लेकिन सुल्तानपुर में ज्यादातर किसान जुटाई बुवाई के समय खाद न मिलने से परेशान हैं। ज्यादातर समितियों पर डीएपी पहुंची ही नहीं है और बेचारे किसान प्राइवेट दुकानों से खाद खरीद कर खेतों में डाल रहे हैं। हलांकि कृषि विभाग का दावा है कि खाद उपलब्ध है, जल्द ही रैक आने वाली है।