सुल्तानपुर-
*सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिये प्रिकॉशन डोज लगने का शुभारंभ।*
*शासन के निर्देश पर से आज से सरकारी अस्पतालों में 18 वर्ष से ऊपर वालों को निःशुल्क लग रही प्रिकॉशन डोज।*
*जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ डी के त्रिपाठी, सीएमएस डॉ एस सी कौशल समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी रहे मौजूद।*
कोरोना की शुरुवात में लोगों की हर तरीके से। मदद कर चर्चा में आये पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में सुल्तानपुर विधानसभा से विधायक विनोद सिंह ने आज जिला अस्पताल में प्रिकॉशन डोज लगने का शुभारंभ किया। फीता काटने के बाद विनोद सिंह ने वैक्सीन लगवाने वालों से बात चीत कर उनका हाल चाल भी लिया। इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर वालों से अनुरोध किया कि जिन्होंने भी कोरोना से बचाव के लिये पहला और दूसरा डोज लगवा लिया है वो प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं। विनोद सिंह ने भले ही आज के समय मे कोरोना का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन सेहत को दुरुस्त करने के लिये प्रिकॉशन डोज लगना बेहद जरूरी है।
गौरतलब हो कि जब कोरोना की शरुवात हुई थी तब विनोद सिंह ने अपने स्तर से पूरे जिले भर में मास्क, सेनेटाइजर, डेटॉल साबुन सहित स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट, ग्लब्स, सहित तमाम समान उपलब्ध करवाया था। इसके साथ ही उन्होंने तत्कालीन डीएम एसपी समेत तमाम उच्चाधिकारियों को मास्क सेनेटाइजर उपलब्ध करवा कर एक मिसाल कायम की थी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ एस सी कौशल, जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ वी के सोनकर समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।