वीडियो समाचार सुल्तानपुरदर्जनों पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर पेश की मिशाल,आईजी के निर्देश पर जिला अस्पताल में लगाया गया कैम्प by Chull NewsMarch 31, 20220225 शेयर1 सुल्तानपुर में आज पुलिस विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। आई जी अयोध्या की अगुवाई में आयोजित इस शिविर में 101 लोगों के रक्तदान का लक्ष्य रखा गया, जिसमें पुलिस कर्मी रक्तदान कर रहे हैं।