सुल्तानपुर लोकसभा का चुनाव अब रोमांचक मोड़ में पहुंच चुका है। लगातार प्रभावशाली नेता अपने अपने पसंदीदा पार्टियों में शामिल हो चुके हैं और उन्ही को जनता जनार्दन से मतदान का अनुरोध कर रहे हैं। सुल्तानपुर की बात करें तो छठवें चरण में 25 मई को यहां मतदान होना है, लेकिन 23 मई को इसौली के पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह ने अपने मायंग स्थित आवास पर समाज और शुभ चिंतकों को आमंत्रित कर समाजवादी पार्टी यानि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया। वहीं मायंग में बैठक की खबर जैसे ही मझवारा गांव की रहने वाली कमला यादव को लगी तो उन्होंने अपने समाज के लोगों से अनोखी अपील कर डाली। दरअसल इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह के सपा ज्वाइन करते ही कमला ने बीजेपी प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद मेनका गांधी से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि बीजेपी में शामिल हो अब अपने समाज से बीजेपी के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया।