Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

खनिज मिश्रण की कमी पशुओ के बांझपन का प्रमुख कारण-डॉ भुवन प्रकाश

खनिज मिश्रण की कमी पशुओ के बांझपन का प्रमुख कारण-डॉ भुवन प्रकाश श्रीवास्तव-

Advertisement

पशुपालक और मत्स्यपालक भी अन्य किसानो की तरह अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है इसके लिए जमीन की बाध्यता नही है। उपरोक्त बाते नाबार्ड़ के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा कुडवार विकास खण्ड के पूरे पवार मे कृषक क्लब के किसानो के मीट विद एक्सपर्ट कार्यक्रम मे कही,अपने सम्बोधन मे डॉ ने पशुपालन विभाग की गोकुल मिशन,पशुधन बीमा योजना सहित कई सारी योजनाओ के बारे मे किसानो को जानकारी प्रदान की ।

बडौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष दीक्षित ने किसान क्रेडिट कार्ड,जीवन ज्योतो बीमा योजना अटल पैशन योजना सहित बैंक की विभिन्न योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की , कार्यक्रम मे कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन कुडवार के वैज्ञानिक डॉ विनोद सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा की जो किसान भाई जायद मे सब्जी की खेती करना चाहते है वे लोग जनवरी के आखिरी सप्ताह से लेकर फरवरी के प्रथम सप्ताह मे तक नर्सरी जरूर डाले ,प्रजाति के सम्बंध मे किसान भाई लौकी मे पूसा समर प्रोलिफिक लॉन्ग,पूसा मंजरी,पूसा नवीन,करेला मे फैज़ाबादी बारामासी,अर्काहरिद,एन डी वी टी 1 तथा तरोई मे पूसा चिकनी,कल्याणपुर चिकनी, सर्पुतीया प्रमुख प्रजातियाँ है,किसान भाई कृषि विज्ञान केन्द्र से या कृषि विश्वविद्यालय या किसी विस्वश्नीय दुकान से ही बीज खरीदे ,इसी क्रम मे आलू की फसल को पाला से बचाने के लिए डायथेन एम 45 का दो ग्राम प्रति लीटर पानी मे घोल मिलकर छिड़काव करे ,क्योकि बदली और बारिश के बाद कुहरा पडने की सम्भावना प्रबल हो जाती है।

कार्यक्रम संयोजक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा की कृषक क्लब के किसानो को खेती से जुड़ी हर तकनीकी जानकारी उनके घर पे ही उपलब्ध कराई जा रही है ,जिसका काफी सकारात्मक परिणाम मिल रहा है ,कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महेंद्र दुबे,गोविंद द्विवेदी, शेर बहादुर सिंह,,शिव प्रसाद दुबे,ओम प्रकाश तिवारी, राम प्रसाद,निर्मला देवी,प्रेम देवी, कामता प्रसाद,श्याम लाल सहित सैकड़ो महिला व पुरुष किसान उपस्थित रहे।

Related posts

बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद केस में सुनवाई आज,सर्वे टीम रिपोर्ट करेगी दाखिल* *जज रवि कुमार दिवाकर ने सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की रिपोर्ट पर सम्बंधित स्थान तुरंत सील करने का दिया है आदेश,वजू पर लगाई है पाबंदी,14 मई से लेकर 16 मई तक चला विवादित स्थल का सर्वे कमीशन,आज रिपोर्ट दाखिल होने के बाद आगे की स्थिति होगी स्पष्ट। कोर्ट ने डीजीपी एवं मुख्य सचिव को अपने मातहतों के जरिये सम्बंधित स्थल को सुरक्षित व संरक्षित करने सम्बन्धी कार्यो की मॉनिटरिंग करने की सौंपी है जिम्मेदारी।

Chull News

मीडिया संस्थानों पर इनकम टैक्स और ईडी की छोपमारी को लेकर लोगों में आक्रोश,देखिये लोगों का रिएक्शन

Chull News

*तेईस वर्ष पूर्व हुई दलित की गैर इरादतन हत्या में पिता-पुत्र समेत तीन दोषी,सजा पर सुनवाई आज* *छप्पर रखने व हटाने के विवाद में दलित छट्ठू समेत अन्य पर हमला कर आरोपियों ने पहुँचाई थी गम्भीर चोट,इलाज के दौरान गई थी छट्ठू की जान,बचाव पक्ष ने कहा दलित छट्ठू उसके बाग की जमीन में रखा था छप्पर* *चार के खिलाफ हुआ था आरोप पत्र दाखिल,एक आरोपी की ट्रायल के दौरान हो चुकी है मौत,तीन को जज राकेश कुमार यादव की अदालत ने ठहराया है दोषी* *सफाई साक्ष्य के दौरान पेश बचाव पक्ष के गवाह देवेंद्र के बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने गवाह देवेंद्र व श्रीनारायण को भी विचारण के लिए किया तलब,अपने ही बयान से गवाह ने बढ़ा ली थी अपनी मुश्किलें* *कोर्ट के तलबी आदेश को सुप्रीम कोर्ट तक मिली चुनौती,पर नही मिली आरोपी देवेंद्र व श्रीनारायण को राहत,पत्रावली अलग कर चलेगा विचारण*

Chull News

Leave a Comment