पूर्व मंत्री एवं सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह ने जिलेवासियों की एक सौगात दिलाई है। अपने प्रयास के जरिए उन्होंने अयोध्या प्रयागराज के बीच द्वारिकागंज से टेढ़ुई तक मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य पास करवा दिया है। करीब 3.6 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण में करीब 10 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत लगेगी और इस मार्ग के बन जाने अयोध्या की ओर जाने जाने राहगीरों को जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी।