Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये सपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने, जनपद के किन नेताओ को दी बड़ी जिम्मेदारी

सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी ने लोगों में अपनी पैठ बनाने के लिये कवायद शुरू कर दी है। हर मोर्चे के गठन कर उन्हें संगठन मजबूत करने के लिये दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी मजदूर सभा की कार्यकारणी का गठन किया गया है, जिसमें सुल्तानपुर जिले से 3 नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर के तुराबखानी के रहने वाले सिराज अहमद उर्फ सिराज बाली को समाजवादी मजदूर सभा मे प्रदेश सचिव नामित किया गया है, जबकि राजेन्द्र कुमार यादव को समाजवादी मजदूर सभा का सदस्य नामित किया गया है, वहीं अवधेश कुमार राजन यादव को पार्टी ने मजदूर सभा को भी प्रदेश सचिव नामित किया गया है। जिले से इन तीन सदस्यों को बड़ा पड़ मिलने के बाद लोग खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज ये तीनो नेता जुलूस के साथ नगर के सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के साथ साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जितवाने की बात कही। सिराज ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करने के लिये जी जान लगा दी जाएगी,और हर हाल में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने का संकल्प ले लिया गया है। वही सिराज बाली और अन्य नामित सदस्यो ने भी हर हाल में पार्टी को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने साफ कहा कि संगठन की जिम्मेदारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की है ताकि आने वाले चुनाव में विरोधी दलों को पराजित कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके।

Related posts

आत्महत्या के दुष्प्रेरण में जज पीके जयंत की अदालत ने दोषी पति को सुनाई पांच वर्ष के कठोर कारावास व अर्थदंड की सजा। आरोपी सास की दौरान विचारण हो चुकी है मौत,तीन दिन पूर्व कोर्ट ने आरोपी पति को ठहराया था दोषी,सजा पर आज आया कोर्ट का फैसला,पहुँचा सलाखों के पीछे। करीब चौदह वर्ष पूर्व पति व सास के खिलाफ दोस्तपुर थाने में प्रताड़ना एवं आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में दर्ज हुआ था मुकदमा।

Chull News

4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की बड़ी वरदात,दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chull News

चलती बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर,सड़क पर गिरते ही बाइक में लगी आग, देखें लाइव वीडियो

Chull News

Leave a Comment