Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रयागराज

…..और जब करीब 20 साल बाद एक साथ मिले 142 सहपाठी

और जब करीब 20 साल बाद एक साथ मिले 142 सहपाठी

Advertisement

 

सुनने में आपको भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन ये कर दिखाया प्रयागराज के इविंग क्रिश्चियन कालेज के पुरातन छात्रों ने। 2002 के पास आउट ये छात्र छात्राएं बीते रविवार यानि 26 दिसम्बर को जब एक साथ मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहे। इतना ही इस कार्यक्रम के आयोजकों ने तत्कालीन प्राचार्यों और गुरुजनों को आमंत्रित कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

इविंग क्रिश्चियन कालेज में 2002 के पास आउट और संस्कृत विभाग में सहायक अध्यापक के पद कार्यरत डॉ अरुणेय मिश्रा, के साथ साथ पवन तिवारी,सुजीत दूबे और उमेश शुक्ला ने पहले तो सोशल मीडिया के जरिये 2002 में पास आउट छात्र छात्राओं के नम्बर ढूंढ निकाले, फिर व्हाट्सएप्प पर एक ग्रुप बनाकर उन्हें एकजुट किया।

इसके बाद सभी को एक साथ मिलाने के लिये 26 दिसम्बर 2021 के लिये आमंत्रित किया। इस समागम में 2002 के छात्र छात्रायें देश के कोने कोने से 26 दिसम्बर को जब कालेज पहुंचे तो एक बार फिर उनके कालेज की यादें ताजा हो उठीं। इतना ही जिन शिक्षकों ने उन्हें शिक्षा दी थी उनके साथ साथ तत्कालीन प्राचार्यों को देख ये सभी भाव बिभोर हो उठे। लगभग 20 वर्षो के बाद सभी छात्र कालेज के टूकर हाल में एकत्रित होकर अपने अनुभवों व उपलब्धियों को साझा किया। इस अवसर पर सभी छात्रो को गुरुजनों का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।पुरातन छात्रों ने सभी गुरुजनों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही आयोजक छात्रों ने सभी को सम्मानित किया।


इस आयोजन में पुरा छात्र अजय साहनी (आई.पी.एस.), डाo जितेन्द्र जायसवाल (जी स टी कमिश्नर), जीतलाल यादव (एरिया आफीसर), रमाकान्त सिंह (बी. ई. ओ.) डाo धर्मेन्द्र अग्रहरि, डाo राम सुभाष वर्मा, कुमार गौरव तिवारी (पूर्व अध्यक्ष), नीरू सिंह, पूनम, ग्रेंस , वन्दना तिवारी, जेबा , आशुतोष पटेल, प्रकाश पाडें, विकाश चन्द्र श्रीवास्तव, रितेश मिश्रा,जे के सिंह, शशि शर्मा,गोविंद, मृत्युंजय,अभिषेक शेखर,पदम् विजय,शरद शुक्ला, विजय श्रीवास्तव, सतीश दूबे, पंकज सिन्हा, अखिलेश, अंजनि, दीपक यादव, अमित श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण त्रिपाठी, परवेज अहमद, विवेक  श्रीवास्तव, विनय सिंह, आचार्य आशुतोष तिवारी, रंजीत सहित तमाम सहपाठी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य डाo ए. एस. मोजेज ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डाo यस. डी. चन्द पूर्व प्राचार्य गेस्ट आफ़ आनर,डाo शिव भानु सिंह, डाo संजय शुक्ला, डाo ज्योतिका राय, डाo यू.पी.सिंह, डाo विवेक निगम, डाo संजय मसीह व कार्यक्रम के संयोजक पवन तिवारी व सुजीत दुबे के निर्देशन में क्रार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डाo आरुणेय मिश्रा व उमेश शुक्ल ने किया। अन्तिम में 2002 बैच कला संकाय के दिवंगत साथियो को श्रद्धांजली अर्पित की गई।इसके साथ ही प्राचार्य,गुरुजनों और सहपाठियों के साथ मुख्य भवन के सामने एक समूह चित्र गया ताकि इन यादों को कभी भुलाया न जा सके।

Related posts

सुनिये उमेश पाल की हत्या में शामिल अरबाज के एनकाउंटर के बाद क्या बोले ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार

Chull News

Leave a Comment