Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

देखिये, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हुंकार, बुआ बबुआ पर साधा निशाना

 

सुल्तानपुर– विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनविश्वास रैली को संबोधित करने के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और जिले की सांसद मेनका गांधी भी मौजूद रही। नगर के आवास विकास मैदान पर पहुंचते ही गृह मंत्री अमित शाह ने वहां पहुंचे हज़ारों लोगों का अभिवादन किया। उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर रैली का शुभारंभ किया गया। सांसद मेनका गांधी के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि जो परिवर्तन पूरे उत्तर प्रदेश में हुआ है वह जन विश्वाश रैली में देखने को मिल रहा है , पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की बयार चली है ,आज माफिया गिरी खत्म हो गई है।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के सामने दो विकल्प है , अगर सपा बसपा कांग्रेस आ जाय तब पर भी कुछ नही कर सकते , गरीबो को सिलेंडर , मुफ्त राशन दिया जा रहा है। अखिलेश और मायावती पर तंज कंसते हुये कहा कि यह बुआ बबुआ नही कर सकते यह मोदी जी ही कर सकते है , उन्होंने कहा अबकी बार भाजपा 300 पार ,अमित शाह ने नारे लगाकर उदघोष करवाया, उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि 2014 2017, 2019 में कितने जीता , और 2022 में भी चौका लगेगा ।अमित शाह ने कहा कि सपा ने कार सेवको पर गोली चलवाई थी , मन्दिर बनना नही देना चाहती थी , उन्होंने अखिलेश यादव को कहा कि मोदी जी ने भूमि पूजन कर दिया है अब भव्य मंदिर बनेगा , यह काम सपा बसपा नही कर सकता , उन्होंने कहा कि एक व्यापारी के यहाँ रेड पड़ी तो अखिलेश ने कहा रेड न करो , आज जनता को पलायन करने वाले गुंडे खुद पलायन कर रहे है , संसद के अंदर बिल धारा 370 को हटाने के लिये सारी पार्टिया विरोध कर रहे थे और हमारा प्रण था धारा 370 समाप्त करेगे , और मोदी जी ने समाप्त किया , और कश्मीर से आंतक वाद भी समाप्त हो गया , अंत मे सुल्तानपुर के चीनी मिल पर उन्होंने कहा कि चीनी मिल का विस्तारीकरण होगा , और देश मे विकास सिर्फ मोदी जी के अलावा कोई नही कर सकता , और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनायेगे ।

Related posts

पुलिस से गोकशी में लिप्त बदमाशों का हुआ आमना सामना,सद्दाम, नाटे पहुंचे अस्पताल, नईम भी गिरफ्तार

Chull News

….. तो शंखनाद के बीच नामांकन करने पहुंचे ये प्रत्याशी, क्या रही वजह

Chull News

जानिये कितने नये मिले कोरोना मरीज। देखिये कितना पहुंचा आंकड़ा

Chull News

Leave a Comment