सूबे के पूर्व मंत्री और सुल्तानपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए राम भुआल निषाद ने आज नामांकन कर दिया। नामांकन के पहले उन्होंने नगर के डिहवा रोड स्थित सम्राट मैरिज लॉन से रोड शो निकाला जिसमें कांग्रेस सहित तमाम गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। विभिन्न मार्गों से होता हुआ ये रोड शो कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां राम भुआल निषाद अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में दाखिल हुए और अपना नामांकन किया।