Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

पयागपट्टी की बेशकीमती जमीन पर दबंगो की निगाह,सह खातेदारों के बीच बिना बंटवारे के दबंगई के बल पर करना चाहते है निर्माण* *नशीले पदार्थो से जुड़ा बताया जाता है कपूर चन्द्र का अवैध कारोबार,’कपूर गांजा’ के नाम से है फेमस,पुलिस से बताता है गहरा याराना* *पीड़ित पक्ष ने सीआरओ से की है शिकायत,सीआरओ ने एसडीएम सदर व नगर कोतवाल को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश देते हुए निर्माण पर लगाई है रोक* *सीआरओ के निर्देश पर पुलिस ने रुकवाया है निर्माण,लेकिन भू-माफियाओं का सहारा लेकर दबंग करना चाहता है निर्माण* *उपजिलाधिकारी सदर की अदालत में पक्षो के बीच चल रहा है बंटवारे का मुकदमा,बिना कोई फैसला आये खातेदार शकुंतला राय सेटिंग-गेटिंग व माफ़ियाई दबाव के बल पर करना चाहती है निर्माण

*पयागपट्टी की बेशकीमती जमीन पर दबंगो की निगाह,सह खातेदारों के बीच बिना बंटवारे के दबंगई के बल पर करना चाहते है निर्माण*

Advertisement

*नशीले पदार्थो से जुड़ा बताया जाता है कपूर चन्द्र का अवैध कारोबार,’कपूर गांजा’ के नाम से है फेमस,पुलिस से बताता है गहरा याराना*

*पीड़ित पक्ष ने सीआरओ से की है शिकायत,सीआरओ ने एसडीएम सदर व नगर कोतवाल को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश देते हुए निर्माण पर लगाई है रोक*

*सीआरओ के निर्देश पर पुलिस ने रुकवाया है निर्माण,लेकिन भू-माफियाओं का सहारा लेकर दबंग करना चाहता है निर्माण*

*उपजिलाधिकारी सदर की अदालत में पक्षो के बीच चल रहा है बंटवारे का मुकदमा,बिना कोई फैसला आये खातेदार शकुंतला राय सेटिंग-गेटिंग व माफ़ियाई दबाव के बल पर करना चाहती है निर्माण*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
———————————————
सुलतानपुर। शामिलाती खाते की भूमि में खातेदारों के बीच बगैर बंटवारा हुए बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के जुगाड़ में जुटा नशा कारोबारी कपूरचन्द्र राय व उसकी पत्नी समेत अन्य के खिलाफ सह खातेदारों ने की शिकायत, खातेदार अजय समेत करीब दर्जन भर सह खातेदारो ने शकुंतला राय व उसके पति कपूर चन्द्र की दबंगई को लेकर की है शिकायत, सूत्रों की माने तो सह खातेदार शकुंतला सेटिंग-गेटिंग कर बिना सह खातेदारों को कोई सूचना हुए गाटा संख्या 435 ख की करा चुकी है हदबरारी, फिलहाल गाटा संख्या- 435 ख के सह खातेदारों के बीच नही हुआ है कोई बंटवारा, करीब दर्जन भर खातेदारों के हक को अकेले ही हड़प कर चक के सबसे कीमती हिस्से पर कपूर चन्द्र माफियाओ का सहारा लेकर जबरन करा लेना चाहता है निर्माण,मुख्य राजस्व अधिकारी ने पक्षो के बीच बगैर सहमति बने अथवा बगैर सटीक बंटवारा हुए एसडीएम सदर व नगर कोतवाल को निर्माण पर रोक लगाने का दिया है निर्देश, चौकी प्रभारी गोड़वा-रामप्रकाश ने भी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निर्माण करने से किया है मना,फिर भी सेटिंग-गेटिंग कर निर्माण के जुगाड़ में जुटा है कपूर चन्द्र, शहर से कुड़वार को जाने वाली सड़क के किनारे पयागपट्टी स्थित है बेशकीमती जमीन, कोतवाली नगर क्षेत्र से जुड़ा है मामला।

Related posts

देखिये ऐसे हुआ पुलिस लाइन में हुआ झंडारोहण, प्रभारी मंत्री ने ली परेड की सलामी,देखें वीडियो सबसेपहले

Chull News

चुनावी रंजिश को लेकर निवर्तमान प्रधान परिवार पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस की पकड़ से दूर हैं कई नामजद आरोपी,डर के साये में पीड़ित पक्ष व वोटर।डेढ़ सप्ताह पूर्व हुए हमले में शफीक समेत अन्य को आई थी गम्भीर चोंटे,10 नामजद समेत अन्य है आरोपी,अब तक मात्र दो गये है जेल।मनबढ़ आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की वजह से पीड़ित पक्ष ने कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को भेजा पत्रथानाध्यक्ष ने कहा,दी जा रही है लगातार दबिश,पर ढूढ़े नही मिल रहे वांछित आरोपी,सहमे है वोटर।

Chull News

रोटरी क्लब सुल्तानपुर ने लहराया परचम* *सर्वश्रेष्ठ प्रेसीडेंट समेत 28 पुरस्कार पाकर जिले का नाम किया रोशन* *बीते 21 जनवरी को वारणसी में हुआ था आयोजन

Chull News

Leave a Comment