रिपोर्ट- दिनेश कुमार श्रीवास्तव
सुल्तानपुर –
बदलते मौसम में बीमारियों के मद्देनजर शासन के निर्देश पर कीटनाशक दवाइयों के गांव गांव छिड़काव करने के है निर्देश,ग्राम सभा मे कीटनाशक छिड़काव के लिए मशीनों के होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा नई मशीनों की हुई खरीद फरोख्त,कोरोना महामारी में लगातार अधिकारियों द्वारा अवसर खोजने की बात आ रही है सामने,ताजा मामला जिले के दूबेपुर ब्लाक से आया है सामने,दूबेपुर ब्लाक के करीब हर ग्राम सभा मे कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के लिए मौजूद है स्प्रे मशीन,सूत्र बताते है कि कोरोना काल में आपसी बंदरबाट के चलते अधिकारियो ने लगभग दुगने दामो में खरीदा है छिड़काव मशीन,छिड़काव मशीन के साथ साथ बीमारी रोकथाम में उपयोग आने वाली सामग्रियों की खरीद फरोख्त में लगभग 12 हजार के ऊपर निकाला गया है भुगतान,जैसे थर्मल स्कैनर व आक्सिमिटर की खरीद में हुआ था लम्बा खेल कहीं उसी तरह के घोटाले को तो नही दिया गया है अंजाम।
वहीँ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि मामले की नही है जानकारी। जल्द ही इसकी जानकारी की जायेगी।