सुल्तानपुर – Dr घनश्याम तिवारी की हत्या का मामला। डीएम जसजीत कौर का बयान। प्रशासन द्वारा शुरू की गई अग्रिम कार्यवाही। नगर पालिका क्षेत्र में तीन अवैध कब्जों को चिन्हित कर गिरवाया गया। कब्जा मुक्त करवाने वाली जमीन की कीमत करीब 4 करोड़।गांव के आस पास के कब्जों का करवाया जा रहा चिन्हाकन। एसडीएम और सीओ की के नेतृत्व में लगाई गई टीम। झगड़ें वाली जमीन का भी दिलाया गया कब्जा।आर्थिक सहायता, नौकरी सहित अन्य मांगों के लिए शासन को भेजा गया पत्र।
Advertisement
Dr घनश्याम तिवारी हत्याकांड में नगर कोतवाल राम अशीष उपाध्याय सस्पेंड।विभागीय जांच के भी आदेश। कार्यों में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही। करीब डेढ़ वर्षों से नगर कोतवाल की कुर्सी पर थे काबिज।वही मुख्य आरोपी पर 50000 हज़ार का इनाम किया गया घोषित। एसपी सोमेन बर्मा ने की बड़ी कार्यवाही।