Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये आधार कार्ड का टेंडर लेने वाली कम्पनी कैसे कर रही आधार ऑपरेटरों से अवैध वसूली, डीएम से हुई शिकायत तो गठित हो गई जांच टीम, मिली सत्यता तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए लिखा जाएगा पत्र।

आधार कार्ड मतलब हमारी आपकी पहचान। जिसमें हमारी आपकी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी के जरिये पहचान होती है। देश प्रदेश में बचे हुए सभी लोगों आधार कार्ड जल्द से जल्द बने, उसमें संशोधन हो सके, लिहाजा भारत सरकार ने इसके लिए प्राइवेट कंपनियों को टेंडर दे रखा है ताकि आधार आपरेटर के जरिए लोगों को सहूलियत मिल सके। इसके लिए उत्तर प्रदेश में आधार आपरेटर रखने के लिए अभी कुछ दिनो पहले ही श्रीटान इंडिया लिमिटेड द्वारा टेंडर निकाला गया था। जिसमें सुल्तानपुर का टेंडर कामटेक इन्फो सॉल्यूशन को मिला था। श्रीटान इंडिया लिमिटेड द्वारा सख्त निर्देश हैं की आधार सेंटरों पर इसके किट निशुल्क उपलब्ध करवाया जाए, साथ ही किसी भी ऑपरेटर रखने के नाम पर वसूली न की जाय। लेकिन इन श्रीटान इंडिया के नियम कानून का कामटेक इन्फो सॉल्यूशन के लोगों पर कोई फर्क नहीं। हाल ये है की सुल्तानपुर में कामतेक इन्फो सॉल्यूशन के लोगों द्वारा आधार मैनपावर एवम आधार किट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। लिहाजा इसी की शिकायत यहांं के कुछ आधार ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से की।

वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने जिला अर्थ एवम संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवम पीओ डूडा की संयुक्त टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी की माने तो जांच में यदि सत्यता पाई जाती है तो वे स्वयं भारत सरकार को उसे ब्लैक लिस्ट के लिए पत्र लिखेंगी।

Related posts

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल का हुआ आगमन।

Chull News

सुल्तानपुर- KNIPSS में राष्ट्रीय सेवा योजना का छठवें दिन भी लगा विशेष शिविर* *युवा एवं ईको डवलपमेंट थीम पर लगाया गया शिविर। कार्यक्रम के तहत सेवक सेविकाओं ने गृह विज्ञान,वाणिज्य विभाग और के वी के परिसर की साफ सफाई की। शिविर में शामिल सेवक सेविकाओं ने राष्ट्र व समाज सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहने की ली शपथ।

Chull News

एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक सोनू सिंह व उनके भाई मोनू सिंह से जुड़ी बेल कैंसिलेशन अर्जी पर बहस कल,टिकी सभी की निगाहें* *जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने दोनो भाइयो पर जमानत की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनकी जमानत खारिज करने की दाखिल की है याचिका,करीब पांच महीने से चल रही है मामले में सुनवाई। ऊषा सिंह का आरोप है कि इलाहाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर जमानत वापस ले सकने की शर्त रखकर दी थी जमानत। दोनो भाइयो पर कई मुकदमे दर्ज होने एवं मुकदमो की लगातार बढोत्तरी होने का है आरोप,फिलहाल दोनो भाई मुकदमो को राजनैतिक रंजिश का बता रहे परिणाम।

Chull News

Leave a Comment