Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

KNIPSS में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारम्भ। नवनियुक्त प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने किया शुभारम्भ। समारोह के पहले दिन कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन। दो वर्षों से स्थगित थी संस्थान की क्रीड़ा प्रतियोगिता। समारोह के दौरान छात्र छात्राओं समेत दर्जनों शिक्षक भी रहे उपस्थित।

सुलतानपर-

*KNIPSS में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारम्भ*

*नवनियुक्त प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने किया शुभारम्भ*

*समारोह के पहले दिन कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन*

*दो वर्षों से स्थगित थी संस्थान की क्रीड़ा प्रतियोगिता*

*समारोह के दौरान छात्र छात्राओं समेत दर्जनों शिक्षक भी रहे उपस्थित*

सुलतानपर के कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में आज वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ किया गया। संस्थान में नवनियक्त प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह जी ने इसका शुभारंभ किया। शुभारम्भ के मौके पर आयोजन सचिव डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्राचार्य आलोक कुमार सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव भी रहे हैं और स्वयं अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। इन्होंने खेलों की मह्ता एवं सरकार के प्रयासों को जिक्र करते हुए सभी छात्रों को प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया।

इस दौरान क्रीड़ा समारोह में अनेक रोमांचक प्रतियोगिता आयोजित की गई। दो वर्ष से आयोजन स्थगित थे आज छात्रों एवम छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर संस्थान पूर्व प्राचार्य डॉ राधे श्याम सिंह,चीफ प्रॉक्टर अनुराग पाण्डेय, डॉ जय शंकर शुक्ल,फरत उल्लाह अंसारी, डॉ आर पी सिंह, उपप्राचार्य डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ रंजना सिंह, डॉ किरण सिंह, डॉ वंदना सिंह, डॉ बिहारी सिंह, आर पी मिश्रा, एस के श्रीवास्तव, हीरा सिंह,एवं अन्य पुराने खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related posts

नवीन मंडी में जलभराव,गंदगी और बदबू से लोगों का जीना मुहाल,केवल मंडी सचिव के यहां हो रही साफ सफाई

Chull News

देखिये क्यों एसपी आफिस के सामने शुरू हुआ प्रदर्शन,ननिहाल वालों ने परिवार वालों परलगा दिया संगीन आरोप

Chull News

फ़िल्म थैक्स गॉड के विरोध में उतरा कायस्थ समाज के साथ हिन्दू समुदाय

Chull News

Leave a Comment