गाजीपुर से लखनऊ तक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा निकाली गई विजय रथ यात्रा देर रात सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एयरस्ट्रिप पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हजारों लोगों को संबोधित किया। इसके पहले जिले की सीमा पर पहुंचते ही लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने उन्हें सोने का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा फरसा और गदा भी भेंट की। वही जब अखिलेश यादव का काफिला अरवल खीरी करवत स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयरस्ट्रिप पर पहुंचा तो वहां इंतजार कर रहे हजारों लोग खुशी से झूम उठे। ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह देखने लायक था। इस दौरान पूर्व सपा विधायक अनूप संडा और अरुण वर्मा की अगुवाई में अखिलेश यादव का स्वागत किया गया स्वागत समारोह के बाद अखिलेश यादव ने वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित किया साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी सरकार बनाने की अपील की।