Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सुनिये , पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन पर, क्या बोले पी एम मोदी

 

एक्सप्रेस वे से होगा देश प्रदेश के लोगो का विकास—

देश के प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सुल्तानपुर के कूरेभार ब्लॉक के अरवर किरी करवत पहुंचकर 341 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उदघाटन किये,और 34000 मीटर लम्बी व 64 मीटर चौड़ी एयर स्ट्रिप शो का लुत्फ भी उठाये ।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए एक नए अंदाज में अपने सम्बोधन की शुरआत की , अवधी भाषा मे उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि: कालनेमि के वध किये रहे उस धरती के लोगन के पांव लागित थे,
1857 की लड़ाई मा इहा के लोग अंग्रेजन का छट्ठी का दूध याद दिलवा दिए रहे: ई धरती के एक एक कड़ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के एक एक खुसबू बाय
: कोइरी पुर के युद्ध का भुलाय नाही भूलत हैआज इस धरती प पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सौगात मिलत बा जिसे आप सब बहुत दिन से अगोरत रहे आप सब का बहुत बहुत बधाई
इसी क्रम में एक्सप्रेस वे की उपलब्धिया गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जहाँ से एक्सप्रेस वे का निर्माण होता है वहाँ विकास बहुत तेजी से होता है, इस दुनिया मे यू पी का सामर्थ्य किसी को देखना है तो वह सुल्तानपुर आ कर देख सकता है उन्होंने आगे यह भी कहा कि जहाँ तीन चार साल पहले जमीन थी वहां से एक आधुनिक एक्सप्रेस वे निकल रहा है
तीन साल पहले मेने जिस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था , तो यह नही सोचा था उस एक्सप्रेस वे पर खुद ही हमारा विमान उतरेगा
यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश को और विकास की गति पर ले जायेगा यह एक्सप्रेस वे यू पी के विकास का एक्सप्रेसवे है यह एक्सप्रेस वे यू पी की आधुनिकताओं का एक्सप्रेस वे है यह एक्सप्रेस वे यूपी की शान है यह यू पी का कमान है
उन्होंने आगे कहा कि इस एक्सप्रेस वे को यू पी के लोगो को समर्पित कर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं
कुछ क्षेत्र विकास की तरफ बढ़ जाये कुछ क्षेत्र दशकों पीछे रहे , यह असमानता किसी के लिये भी उचित नही है । उन्होंने विपछी पार्टियों पर निशाना साधते हए कहा कि जिस प्रकार यू पी जिस तरह की राजनीति चली लम्बे समय तक सरकार में रहे लेकिन यू पी का जिस तरह विकास होना चाहिये उस प्रकार से नही हुआ
यू पी का एक क्षेत्र माफिया वाद और यहाँ के लोगो को गरीबी के हवाले कर दिया गया: उन्होंने यू पी, सी एम और उनकी टीम को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर बधाई भी दी
उन्होंने आगे यह भी कहा कि जितना देश की सम्रद्धि जरूरी है उतना ही देश की सुरक्षा भी जरूरी है। इस एक्सप्रेस वे पर हमारे वायुसेना के लड़ाकू विमान भी उतरेंगे , लेकिन दिक्कत उन लोगो को होगी जो दशकों तक इंफ्राटेक्चर को रोके हुए थे इसी क्रम में उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धिया गिनाते हुए यू पी के विकास के लिये हमेशा अग्रसर होने की बात कही
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की सरकार ने जिस प्रकार यू पी के साथ भेदभाव किया ,सिर्फ अपना हित चाहा , परिवार वाद किया ऐसे लोगो को यू पी के लोगो ने हमेशा की लिये उखाड़ फेंका।और जिस तरह आप लोगो ने साथ देकर योगी और मोदी को सेवा करने का मौका दिया है उसी रफ्तार से यू पी में विकास अपनी गति से चल रहा है ,और आगे भी बहुत कुछ कर दिखाया जायेगा। यू पी को पहले ऐसे बना दिया गया था कि यहाँ राह नही होती थी राहजनी होती थी वही चार सालों में चाहे पूर्व हो या पश्चिम सारे जगह सड़को का जाल बिछा दिया गया हैऔर यू पी सरकार की भागीदारी से यू पी का सपना साकार होता दिख रहा हैपूर्वांचल एक्सप्रेस वे की उपलब्धिया गिनाते हुय मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे बनने से किसानों , मजलुमो , उद्दोगों के विकास के साथ विहार के लोगो को अभी आसानी होगी वही 340 किलोमीटर का यह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अमेठी फैजाबाद लखनऊ , अजमंगढ़ गाजीपुर सहित अन्य जिलों को जोड़ेगा ।
इस मौके पर सांसद मेनका संजय गांधी, सी एम योगी , प्रदेश अध्यक्ष विधायक सीताराम, सूर्यभान सिंह देवमणि द्विवेदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।

Related posts

बैंक फ्रेंचाइजी संचालक के साथ बड़ी वारदात,70 हज़ार लूट बाइक सवार दो बदमाश फरार, पुलिस पड़ताल में जुटी

Chull News

सुल्तानपुर- एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय ने जारी किया निर्देश। ईंट भट्ठा मालिक जल्द से जल्द करें विनियमन शुल्क का ब्याज सहित भुगतान। भुगतान न जमा करने वालों के विरुद्ध जारी होगा वसूली प्रमाण पत्र। भुगतान न जमा करने पर ईंट भट्ठा संचालन की नही मिलेगी अनुमति। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन हुआ सक्रिय

Chull News

16 सितम्बर को बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता, 2 गिरफ्तार

Chull News

Leave a Comment