Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

KNIPSS में इंटर फैकल्टी क्रिकेट प्रतियोगिया का हुआ समापन। फाइनल मैच में कला संकाय ने विधि संकाय को 14 रनों से किया पराजित।* *कला संकाय के पार्थ को मैन ऑफ द मैच किया गया घोषित। नवनियुक्त प्राचार्य आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया क्रिकेट फाइनल मैच का शुभारंभ। प्रतियोगिता के बाद संस्थान के पूर्व क्रिकेटर एवं शिक्षक राजेश सिंह को सभी ने दी श्रद्धांजलि।

सुल्तानपुर-

*KNIPSS में इंटर फैकल्टी क्रिकेट प्रतियोगिया का हुआ समापन*

Advertisement

*फाइनल मैच में कला संकाय ने विधि संकाय को 14 रनों से किया पराजित।*

*कला संकाय के पार्थ को मैन ऑफ द मैच किया गया घोषित*

*नवनियुक्त प्राचार्य आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया क्रिकेट फाइनल मैच का शुभारंभ*

*प्रतियोगिता के बाद संस्थान के पूर्व क्रिकेटर एवं शिक्षक राजेश सिंह को सभी ने दी श्रद्धांजलि*

सुल्तानपुर के कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में आज इंटर फैक्लटी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच विधि संकाय व कला संकाय का शुभारंभ संस्थान में नवनियक्त प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया। विधि संकाय ने टॉस जीतकर बॉलिंग का निर्णय लिया । कला संकाय ने निर्धारित 20 ओवर में 182 का स्कोर दिया, कला संकाय की तरफ से कप्तान अभिनव ने 65 व पार्थ ने 20 रन बनाए । अभिनव ने 13 चोके एवं 01 सिक्स की बदौलत 65 रन बनाए।
विधि संकाय की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 45 रन पर पर 3 विकेट गिर गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए साद ओर फैज ने पारी को संभाला ओर दोनों ने 31 -31 रन बनाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया परन्तु महेज 14 रन से विधि संकाय मैच हार गयी।

आर्ट फैकल्टी से कैफ वा पार्थ ने 3- 3 विकेट लिए पार्थ को man of the match दिया गया। इस अवसर पर के एन आई के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के दिवंगत शिक्षक राजेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर संस्थान चीफ प्रॉक्टर अनुराग पाण्डेय, डॉ दिनेश त्रिपाठी,फरत उल्लाह अंसारी, डॉ राकेश पाण्डेय, डॉ आर पी सिंह, उपप्राचार्य डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ रंजना सिंह, डॉ किरण सिंह, डॉ वंदना सिंह,, आदिल , एवं अन्य पुराने खिलाड़ी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे। उप प्राचार्य डॉ सुशील कुमार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ बिहारी सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
मोहम्मद आदिल एवं चंद्र प्रकाश ने अंपायर की भूमिका निभायी एवं स्कोरर सुधांशु सिंह रहे। डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related posts

देखिए-भाजपा के किस मंत्री ने कहा ,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देखते है मुंगेरीलाल के सपने।

Chull News

देखिये, सुल्तानपुर पहुँचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ घनश्याम तिवारी की हत्या मामले में क्या कहा।

Chull News

देखिए क्यों बीजेपी नेता और बीजेपी सभासद हुए आमने सामने। मामले का संज्ञान होते ही पहुंच गए आलाधिकारी

Chull News

Leave a Comment