Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

ऐतिहासिक पाण्डेयबाबा मेले में कांग्रेस के ‘मेला सहायता शिविर’ का दूसरा दिन

ऐतिहासिक पाण्डेयबाबा मेले में कांग्रेस के ‘मेला सहायता शिविर’ का दूसरा दिन

विजयदशमी को लगने वाले ऐतिहासिक पाण्डेयबाबा मेले में लगातार 20 वर्षों से 2 दिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभिषेक सिंह राणा मेला सहायता शिविर लगवाते आये हैं, मेले में लगे कैम्प में दूर दूर से आये श्रद्धालुओं को जलपान कराने के साथ साथ उन्हें डॉ के परामर्श से निःशुल्क दवा वितरित की जाती है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि सन 2001से अनवरत हर वर्ष वो पाण्डेयबाबा मेले में शिविर लगाते आ रहे हैं शिविर में पाण्डेयबाबा का प्रसाद गट्टा खिला कर शीतल जल पिलाया जाता है, मेलार्थियों को कोई समस्या होने पर उनकी मदद भी की जाती है,इस वर्ष भी मेले में शिविर लगा कर सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत लोगों को जलपान व प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गयी दवा जरूरमन्दों को बांटी जा रही है।


पाण्डेयबाबा मेले में जहाँ कांग्रेस के शिविर में भीड़भाड़ नजर आयी वहीं समाजवादी पार्टी यहाँ भी दो गुटों में दिखी,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव शिवेंद्र वर्मा का शिविर लगा था थोड़ी ही दूरी पर पूर्व विधायक अरूण वर्मा का अलग शिविर लगा है।

भाजपा के शिविर में कोई नहीं दिखा वहीं बसपा का कही कोई शिविर नहीं है। कांग्रेस के शिविर में जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के साथ प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक, जयप्रकाश पाठक, कपिल निषाद, महासचिव ओमप्रकाश त्रिपाठी चौटाला, डीसी पाण्डेय, सुशील मिश्र,किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवपूजन सिंह,जफीर अहमद, ध्रुव श्याम सिंह,चन्द्रभान सिंह, दिग्विजय सिंह पंकज,पवन मिश्र, जिला सचिव अतहर नवाब, प्रमिला गौतम, पूनम कोरी,मिथलेश पाण्डेय,पूनम देवी,आशुतोष मिश्रा, प्रधान लामा माता प्रसाद सिंह,अशोक वर्मा, घनश्याम पांडेय, विजय सिंह मिन्टू, सभाजीत यादव,सिंधु सिंह, डब्बू मिश्रा,साधू निषाद आदि लोग मुस्तैदी से डटे रहे।

Related posts

देखिये, अमेठी पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के बारे में क्या कहा।

Chull News

देखिये क्यों ADM और BJP नेता हुये आमने सामने।एलईडी खरीद में घोटाले में कौन बोल रहा सच-कौन झूठ

Chull News

सुल्तानपुर की आन बान बना 100 फिट का तिरंगा,SP, ADM,नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल ने किया शुभारंभ

Chull News

Leave a Comment