सुल्तानपुर मे बीती रात विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला हो गया। हमला करने वाले नगर पालिका के दबंग ठेकेदार बताये जा रहे हैं। फिलहाल इस घटना में विहिप जिलाध्यक्ष समेत दो लोग घायल हुये हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस के अनुसार पोस्टर लगाने को लेकर ये विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल एक हमलावर को हिरासत में लेकर पुलिस पूंछतांछ कर रही है।