भले ही योगी सरकार गोवंश तस्करी रोकने के लाख दावे करे, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। सच्चाई ये है कि रात के अंधेरे में ट्रकों में भर भर कर गोवंशों की तस्करी की जा रही है। कुछ ऐसा ही सुल्तानपुर में देखने को मिला जहां संदिग्ध कन्टेनर को जब पुलिस ने रोका तो ड्राइवर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया लेकिन खलासी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं कन्टेनर का ताला तोड़ा गया तो पुलिस के साथ साथ वहां मौजूद भीड़ भी दंग रह गए।क्योंकि कन्टेनर में लदे सभी गोवंशों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।