अजमेर की धरती से सुल्तानपुर पहुंचे ख्वाजा गरीब नवाज के खादिम सैय्यद इमरान अहमद चिस्ती उर्फ कौशर ने पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर सुल्तान ए हिन्द की जमी है और यहां के लोग आपसी भाई चारा बना कर रखें। उन्होंने साफ कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की धरती से वे दुआ करते हैं कि देश मे गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे और लोग मिल जुल कर रहें। दरअसल सैय्यद इमरान अहमद चिश्ती उर्फ कौशर नगर में एक निजी कार्यक्रम के शामिल होने के लिये पहुंचे हुये थे। इस दौरान लोगों से रूबरू होते हुये उन्होंने कहा कि वे कई देशों में जा चुके हैं लेकिन जिस तरह की खातिरदारी यहां की गई उन्होंने कभी सोचा भी नही था,जिसके लिये उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया। मीडिया से रूबरू हुये कौशर ने राजनीतिक सवालों से दूरी बनाए रखी हलांकि एक सवाल के जवाब में ये जरूर कहा कि मंहगाई बढ़ी हुई है। वहीं सुल्तानपुर के नाम कुशभवनपुर किये जाने के सवाल पर भी उन्होंने इसे राजनीतिक बताया। इमरान ने कहा कि गरीब नवाज के नाम सुल्तान ए हिन्द है हम तो उसी से जोड़ के देखेंगे। उन्होंने कहा कि जब ख्वाजा गरीब नवाज यहां आये तो वे यहां की भाषा नही जानते थे, बावजूद इसके उन्होंने आपसी भाई चारे और प्यार के पैगाम लोगों को दिया। फिलहाल इमरान भी लोगों से यही दुआ कर रहे है कि सभो धर्मों के लोग आपस मे मिल जुल कर रहें। इस मौके पर पप्पू अंडा, अयूब अहमद, नौशाद अहमद उर्फ सबलू, शहजाद,कलीमुद्दीन, नहनू,समद,विनय जायसवाल,दिलशेर समेत तमाम लोग उनकी खातिरदारी में लगे रहे।