सुल्तानपुर जिले में पड़ने वाली मझुई ड्रेन के दिन बहुरने वाले हैं। जल्द ही जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के जरिए इसका जीर्णोद्धार करवाने जा रहा है। जिले के तकरीबन 35 गांव में 25 किलोमीटर इसकी खुदाई करवाई जाएगी ताकि गांव में रुकने वाला पानी आसानी से बाहर निकाला जा सके। इसी के सर्वे के लिये सीडीओ और डीपीआरओ की अगुवाई में एक टीम आज गांव पहुंची और मातहतों को जल्द से जल्द सर्वे पूरा करने के लिये निर्देशित किया। ताकि काम शुरू करवाया जा सके।