सुल्तानपुर यानी कुशभवनपुर के ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव की विसर्जन शोभा यात्रा आज से शुरू हो गया। इस दौरान नगर के चौक स्थित ठठेरी बाजार में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने हरी झंडी दिखाई कर विसर्जन यात्रा का शुभारंभ किया। गौरतलब हो कि इस विसर्जन यात्रा में में नवरात्रि के दरम्यान स्थापित करीब 150 मूर्तियां शामिल हैं। जो ढोल नगाड़े डीजे के संग आगामी तीन दिनों तक नगर में गतिमान रहेंगी और अंत में सीताकुंड स्थित घाट पर आदि गंगा गोमती में विसर्जित कर दी जाएंगी।