Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ सुलतानपुर

जजों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल, करीब दो दर्जन न्यायिक कर्मियों को भी मिली नई जिम्मेदारी। हाईकोर्ट के निर्देशन में जजो व न्यायिक कर्मियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बड़ा बदलाव। गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार भी बदला

*जजों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल, करीब दो दर्जन न्यायिक कर्मियों को भी मिली नई जिम्मेदारी*

Advertisement

*हाईकोर्ट के निर्देशन में जजो व न्यायिक कर्मियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बड़ा बदलाव*

*गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार भी बदला*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————-
सुलतानपुर। हाईकोर्ट के निर्देशन में न्यायिक व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर चार सत्र न्यायाधीशों एवं तीन स्टेनो समेत करीब 26 न्यायिक कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल हुआ है। कार्यक्षेत्र में हुए इस फेरबदल से गैंगस्टर एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के मामलों की सुनवाई के लिए न्यायिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां मिली है।

मालूम हो कि हाईकोर्ट के निर्देशन में एडीजे चतुर्थ आशारानी सिंह को एडीजे-14 कोर्ट का प्रभार मिला है, लेकिन एडीजे-14 कोर्ट से एनडीपीएस एक्ट के मामलों को हटाकर अब वहां पर गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले की सुनवाई का प्रभार सौंप दिया गया है,जबकि एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई की जिम्मेदारी एडीजे-13 अनुराग कुरील को मिली है। वहीं एडीजे आशारानी सिंह के स्थान पर एडीजे तृतीय रहे अमित कुमार प्रजापति को एडीजे चतुर्थ का प्रभार सौंपा गया है, जबकि एडीजे तृतीय कोर्ट का प्रभार अपर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार सिंह को सौंपा गया है। वहीं एडीजे-14 कोर्ट का प्रभार देख रही न्यायाधीश पुष्पा सिंह को फैमिली कोर्ट का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा करीब 26 न्यायिक कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। जिसके क्रम में स्टेनो करुणा शंकर मिश्रा, जय प्रकाश वर्मा व विजय श्रीवास्तव को फैमिली कोर्ट से सम्बद्ध कर दिया गया है। इनके अलावा कम्प्यूटर अनुभाग में तैनात रहे कृष्ण कुमार मिश्रा, एफटीसी प्रथम के अहलमद संतोष कुमार, एडीजे द्वितीय के अहलमद जयशंकर मिश्र, एडीजे प्रथम के अहलमद अम्बरीश दूबे, सीजेएम कोर्ट के अहलमद महेश कुमार,न्यायिक कर्मी नीरज सोनी, अमित श्रीवास्तव, योगेंद्र विश्वकर्मा, जिला जज कोर्ट की आफिस में तैनात रहे वरिष्ठ सहायक हशमत अली, अपर सिविल जज कोर्ट नम्बर-30 पर तैनात रहे वरिष्ठ सहायक बालेंद्र भूषण सिंह, अपर सिविल जज- मुसाफिरखाना के वरिष्ठ सहायक एवं प्रकीर्ण वाद लिपिक-दक्षिणी कोर्ट नंबर- 24 वचनेश दत्त श्रीवास्तव, अपर सिविल जज कोर्ट नंबर- 29 के वरिष्ठ सहायक एवं एडीजे चतुर्थ कोर्ट के अहलमद माता प्रसाद सिंह, सिविल जज -प्रवर खंड कोर्ट पर तैनात रहे कनिष्ठ सहायक रामअचल, एडीजे चतुर्थ कोर्ट के वरिष्ठ सहायक एवं कोर्ट नंबर-29 के अहलमद धीरेंद्र श्रीवास्तव, अभिलेखागार में तैनात रहे अभिलेखागार सहायक कमरुद्दीन को कुटुम्ब न्यायालय से समबद्ध कर दिया गया है,जिन्हें मिलने वाली नई जिम्मेदारियो को जल्द ही सौंप दिया जाएगा। वहीं कुटुम्ब न्यायालय में तैनात रहे वरिष्ठ सहायक वेद प्रकाश मिश्र को कम्प्यूटर अनुभाग,वरिष्ठ सहायक रवि मोहन चौरसिया को एडीजे चतुर्थ कोर्ट, कनिष्ठ सहायक जयपेंद्र शर्मा को जिला जज कोर्ट, वरिष्ठ सहायक कु. लालसा पाल को न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर-23 , वरिष्ठ सहायक राम प्रताप यादव को अपर सिविल जज -जूनियर डिविजन कोर्ट नम्बर- 29, कनिष्ठ सहायक सत्यम शर्मा को सिविल जज -जूनियर डिविजन (दक्षिणी) कोर्ट नंबर-24, कनिष्ठ सहायक जलीस अहमद को सिविल जज -प्रवर खंड कोर्ट नंबर-15 एवं एसीजेएम चतुर्थ कोर्ट नंबर-20 पर तैनात रहे वरिष्ठ सहायक जुबेर अहमद को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट पर नई जिम्मेदारी दी गई है।

Related posts

बकरा व्यवसाई का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लूटे थे 12 लाख रुपए,3 गिरफ्तार,चौथे की चल रही तलाश,7.40लाख हुआ बरामद।

Chull News

Chull News

#menka#gandhi ने इसौली में जमकर बोला हल्ला। BJP प्रत्याशियों को जितवाने की कर रही अपील

Chull News

Leave a Comment