सुल्तानपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का बयान-
*UP उपचुनाव में 9 सीटों पर सपा के लड़ने और कांग्रेस के समर्थन करने के सवाल पर बोले नंदी-*
चोर चोर मौसेरे भाई ,
पहले इनमें आपस मे सीटों का बंटवारा को लेकर टकराव की स्थिति थी,अब ये बात हो गयी की ये लड़ रहे है,ये समर्थन कर रहे है,आगे देखिए क्या क्या होता है।
केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में अंतिम पायदान तक विकास पहुंचा है।
विकास के मुद्दे पर हम होने वाले उपचुनाव में 9 की 9 सीटें जीतेंगे।
*बहराइच हिंसा पर विपक्ष द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही देने के सवाल पर बोले-*
विपक्ष पूरी तरह से हतोत्साहित है।
सपा सरकार थी तो,जो जितना बड़ा गुंडा, अपराधी था,वो उतना बड़ा नेता होता था।
सपा के गुंडों का मनोबल इतना था कि पुलिस के अधिकारियों को स्कार्पियों की बोनट पर दौड़ाकर,बिठाकर नचाया जाता था।
आज वही पुलिस है,वही शासन है,लेकिन अपराधियों की नकेल कसने के लिए कार्यवाही हो रही,कोई बख्शा नही जाएगा-नंदी
उत्तर प्रदेश,उत्तम प्रदेश बनकर अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है-नंदी
*अपराधी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी,उसकी जाति,धर्म,मजहब और पार्टी नही देखी जाएगी।*
*समाजवादी पार्टी हमेशा गुंडों,अपराधियों को पालती है,जब गुंडे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही होती है,तो उन्हें दर्द होता है-नंदी*
*तुष्टिकरण की राजनीति करनी होती है, तो यहां से लेकर देश भर का हतोत्साहित विपक्ष जो बालू के ढेर पर महल बनाने की कोशिश कर रहे है,उन्हें जनता ने अभी हरियाणा में धाराशाही कर दिया है,9 सीटों पर होने वाले चुनाव में इनका निश्चित रूप से यही हाल होने वाला है।*
*गौसैसिंघपुर में हुए व्यापारी की हत्या में आये भाजपा नेता के नाम पर बोले मंत्री नंदी–*
जो भी अपराधी है उसकी ना तो जाति है,पार्टी है,ना धर्म है,ना मजहब है,अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करके अपराध का समूल नाश करना योगी सरकार की प्राथमिकता हैं।
*UP उपचुनाव में निषाद पार्टी के संजय निषाद द्वारा दो सीटों पर अपने प्रत्याशी लड़ाए जाने के सवाल पर बोले-*
एक ही बात हो गयी,NDA के जो भी प्रत्याशी होंगे वो जीतेंगे-नंद गोपाल नंदी।