सुलतानपुर में बीती रात अंतिम संस्कार के लिये शव लेकर जा रही मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं इस घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, साथ ही हाइवे का रूट क्लीयर करा दिया गया है। दरअसल बीती रात एक मिनी बस से लखनऊ का एक परिवार अपने परिजन के अंतिम संस्कार के लिये शव लेकर वाराणसी जा रहा था। लेकिन रास्ते में लंभुआ कोतवाली के बाईपास स्थित पटखौली गांव के इनकी ये मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं करीब 11 लोग घायल हो गए। आनन फानन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया। वहीं इलाज के दौरान भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। वाराणसी लखनऊ हाइवे का रूट क्लीयर कर दिया गया है।