सुल्तानपुर- बच्चों को शिक्षित करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग का एक और पत्र वायरल।
कार्यालय के अनुचर की बहाली में त्रुटि उजागर।
23 नवम्बर को अनुचर रंजीत कुमार को किया गया था निलंबित।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 20 जनवरी को बहाल करने की कही बात।
लेकिन पत्र में 20 जनवरी के बजाय 20 अक्टूबर 2023 पड़ गई तारीख।
लिपिकीय त्रुटि करने में माहिर है बेसिक शिक्षा विभाग।
त्रुटि पकड़ने के बजाय आलाधिकारी भी आंख बंद कर देते हैं हस्ताक्षर।
विभाग के अधिकारियों की किरकिरी करवा रहे संबंधित कर्मचारी।
कल सुबह भी एक पत्र हुआ था वायरल,
पत्र में समय की जगह विषय वस्तु, विषय वस्तु की जगह अधिकारी, और अधिकारी की जगह लिखा गया समय।
इसके पहले दिसम्बर माह का पत्र भी बना था चर्चा का विषय।
5 दिसम्बर को bSA ने की थी विद्यालय की चेकिंग।
अनियमितता पाए जाने पर 3 दिसम्बर से ही संबंधित अध्यापकों के वेतन रोकने का निर्देश बना था चर्चा का विषय।
आंख मूंदकर हस्ताक्षर करना भी बना लोगों के चर्चा का विषय।