Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

और जब #FAISHON #SHOW में रैंप पर उतरे युवाओं ने किया कैटवाक

सुल्तानपुर में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के फैशन डिजाइनिंग एन्ड कंप्यूटर ग्राफिक्स, एन्ड एनिमेशन विभाग द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में करीब 160 छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये रैंप कर कैट वाक किया। इस दौरान इस फैशन शो को देखने के लिये काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे हुए थे।

बताते चलें कि नगर के क्षत्रिय भवन में आज फैशन शो का आयोजन किया गया था। जिसमें सुल्तानपुर के 120 और आस पास के जिलों के 40 लोगों समेत 160 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस फैशन शो में ज्यादातर फैशन डियायनिंग, कंप्यूटर ग्राफिक्स, और एनिमेशन के बच्चे ही शामिल हुए थे। इस दौरान जब रैंप पर विभिन्न परिधानों में छात्र छत्राओं ने कैटवाक शुरू किया तो वहां का अलग ही नजारा था। वहीं कार्यक्रम के आयोजक और कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के फैशन डिजाइनिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स एंड एनिमेशन के हेड संजय पांडेय की माने तो इस संस्थान में 2006 2007 से कोर्स चलाया जा रहा है। 2015 में उन्होंने पहले फैशन शो आयोजित करवाया था, तब से हर दूसरे साल फैशन शो आयोजित करवाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों को अपने कैरियर के प्रति बेहद सतर्क रहना जरूरी है। उन्हें ऐसी फील्ड में जाना चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें कैरियर बनाने के तमाम अवसर मिल सके। संजय पांडे ने कहा कि कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में यूजीसी कैरियर ओरिएंटेड डिप्लोमा कोर्स के जरिये सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है और वे देश के विभिन्न स्थानों पर जॉब में हैं।

Related posts

सपा को समर्थन देने वाली पार्टियां हुई लापता,पहले रोड शो के दौरान सपा प्रत्याशी अकेले ही दिखा रहे दम

Chull News

परिषदीय स्कूलों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे प्रेरणा सारथी।प्रशिक्षण के बाद प्रदेश के हर जिलेे में एक से दो प्रेरणा सारथी की हुई तैनाती

Chull News

बढ़ सकती हैं हलियापुर थानाध्यक्ष अरशद खान की मुसीबत। दाखिल रिपोर्ट से असंतुष्ट एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय ने लौटाई जांच

Chull News

Leave a Comment