वैसे तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। आज नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत ने शपथ ली ले ली है। लेकिन इसी उठापटक के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी द्वारा बीते 5 जनवरी को उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम लिखे एक पत्र ने तहलका मचा रखा है। इस पत्र में सांसद मेनका गांधी ने उत्तराखंड के शीप एंड वूल डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ डॉ अविनाश आनंद पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए विभागीय सचिव मीनाक्षी सुंदरम को भी कटघरे में खड़ा किया है। भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इस पत्र में करीब 3000 घोटाले की आशंका जाहिर करते हुए सीबीआई ईडी और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी है। देखें वीडियो में पूरी खबर