*बस स्टेशन हनुमान मंदिर के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के सम्बन्ध नगरपालिका ईओ ने किया मौका मुआयना।*
सुलतानपुर । बस स्टेशन परिसर में स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने के लिए पिछले माह काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में संगठन ने एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा था जिस पर जिला अधिकारी ने उस प्रकरण के निवारण हेतु नगर पालिका ई ओ और ए आर एम सुलतानपुर को निर्देशित किया था।
उक्त प्रकरण पर ईओ नगर पालिका ने बस स्टेशन परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के उत्तरी दिवाल के तरफ का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर नाली ध्वस्त हो चुकी है और आस पास भारी गंदगी मौजूद मिली। इस प्रकरण में ई ओ नगरपालिका ने एआरएम से बस स्टेशन हनुमान मंदिर की उत्तरी दिवाल पर हो रही गंदगी के निवारण के सम्बन्ध में फोन पर चर्चा किया। इसके बाद काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के प्रतिनिधि मंडल ने बस स्टेशन परिसर मे मौजूद एआरएम से मुलाकात कर हनुमान मंदिर की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। वार्तालाप के दौरान एआरएम अरविंद कुमार व बस स्टेशन इंचार्ज अजय सिंह ने हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा बरकरार रखने हेतु जल्द ही उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता, जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता, संगठन मंत्री अम्बरीष मिश्रा, पत्रकार अखिलेश मिश्रा, मां विन्ध्यवासिनी मंदिर के पुजारी आचार्य परमानंद पांडेय, रामदीन अग्रहरि, दिनेश प्रजापति, पंडित गया प्रसाद मिश्रा आदि मौजूद रहे।