रिपोर्ट-दिनेश कुमार श्रीवास्तव
सुल्तानपुर -एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है,लेकिन सुल्तानपुर में उसी कोरोना महामारी की तैयारी में घोटाले को अंजाम दिया गया,कोरोना महामारी में जहां एक तरफ सरकार जैसे तैसे गरीबो तक मुफ्त राशन पहुचा रही है कि कोई भूखा ना रहे,अस्पतालों में दवाइया अधिक मात्रा उपलब्ध करवा है ताकि बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके,सरकार ने विधायक सांसदों की निधि पर रोक लगाई ताकि सरकारी कोष में अधिक बजट रहे और आपदा समय मे जरूरत के समानो को खरीद कर महामारी में संक्रमित लोगों को बचाया जा सके लेकिन सुल्तानपुर जिले में तो इस आपदा समय मे भी लाखों का गबन करने का मामला आ गया।
जिलाधिकारी से की गई शिकायत में शिकायतकर्ता राम जनक वर्मा ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा महानपुर विकास खण्ड दुबेपुर में ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी की मिली भगत से लॉक डाउन के दौरान लगभग 10 लाख रुपये सरकारी धन का गबन कर लिया गया है,ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी ने पत्थर पटिया,हैंड पाइप,कूड़ादान,पत्थर कुर्सी,सोलर लाइट,नल के रिपेयर,नल रिबोर,स्कूल बाउंड्री के नाम लाखो रुपया सरकारी गबन किया है,जबकि ये सभी कार्य ग्राम सभा मे हुए ही नही है शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखते हुए ग्राम प्रधान सलीम खान व सेक्रेटरी मनोज पाण्डेय की काल गुजारी उजागर करते हुए इनके द्वारा किये गए गबन के रुपये को रिकवरी करने की मांग की है,तो वही विश्वत सूत्र बताते है कि लगभग लाख का गबन तो एक बानगी भर है,कोरोना काल में ही अधिकारियों ने लगभग 21 लाख का घोटाला कर डाला है,उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से पीपीई किट,थर्मल स्क्रीनिंग मशीन,कीटनाशक छिड़काव मशीन आदि समानो की खरीद फरोख्त में बड़ा घोटाले को अंजाम दिया गया है।