Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता और प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की अगुवाई में जिला योजना की बैठक सम्पन्न।

सुल्तानपुर में आज जिले के विकास को लेकर जिला योजना की बैठक सम्पन्न हुई। सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता और प्रभारी मंत्री की अगुवाई में हुई इस बैठक में 32863 लाख रुपयों का प्रपोजल रखा गया। इस पैसों ने जिले में सड़क, पुलिया, चिकित्सा, ग्रामीण स्वच्छता, ग्रामीण आवास, मनरेगा, समाज कल्याण से जारी होने वाली छात्रवृत्ति, पेंशन सहित तमाम मद में कार्य करवाया जाएगा। करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि विभेगीय मुखिया धन का आवंटन करवा लें और समय से कार्य पूरा करवाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सत्र 2020 -21 में कई प्रोजेक्ट बन्द हो गए थे, लिहाजा उन्ही कार्यों को दोबारा शुरू करने के लिये 32863 लाख रुपयों का प्रपोजल रखकर जिले में विकास कार्य करवाया जाएगा।

Advertisement

वहीं बैठक के बाद सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जिले के धार्मिक स्थल धोपाप के पास रामायण पार्क बनवाने का प्रपोजल रखा। उन्होंने कहा कि इस पार्क में रामायण में हुई तरह तरह की घटनाओं का जिक्र हो, यहां उसी तरह से स्तम्भ और वृक्ष लगाए जाएं ताकि यहां पर्यटक आने में रुचि दिखाएं। वहीं जानवरों के लिये एक अच्छे अस्पताल बनवाने पर भी मेनका ने जोर दिया। मेनका ने कहा कूरेभार में एक अस्पताल बनाया गया लेकिन वहां भी जिस हिसाब से सोचा गया था उस तरीके से निर्माण नही हुआ, लिहाजा पशुओं के इलाज और उनकी देखरेख के लिये एक अच्छे चिकित्सालय बनवाने की मांग बैठक में रखी गई है।

Related posts

सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक की पत्नी पहुंची सीताकुंड घाट,दुर्गा प्रतिमा का गोमती नदी में किया विसर्जन

Chull News

अपने को संघ का बड़ा नेता बताने वाले दबंग की बड़ी करतूत, पहले JCB से ढहाई बाउंड्रीवाल,फिर महिला को पीटा

Chull News

सांसद मेनका जी,देखिये रातोंरात काट लिये गए दर्जनो फलदार और छायादार पेड़,जिम्मेदार उड़ा रहे चैन की नींद

Chull News

Leave a Comment