पूरे देश में भले ही दशहरे के साथ दुर्गापूजा का समापन हो जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कुशभवनपुर यानि सुल्तानपुर में आज से ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव का प्रारंभ होता है। दशमी से शुरू हुआ ये महोत्सव पूर्णिमा तक चलता है और उसके बाद यहां सैकड़ों की संख्या में सजी दुर्गा प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली जाती है जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई सीताकुंड घाट पहुंचती है जहां आदि गंगा गोमती की जलधारा में इसका विसर्जन किया जाता है। इन सबमें करीब 48 घंटों का समय लगता है। वहीं नगर में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो नवरात्रि के प्रारंभ में ही घरों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करते हैं जिनका विसर्जन दशमी को किया जाता है। इसी कड़ी में आज दर्जनों लोगों ने घर में रखी प्रतिमाओं को आदि गंगा गोमती की जलधारा में प्रवाहित कर नम आंखों से विदाई दी। जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की पत्नी ने भी अपने घर में स्थापित प्रतिमा का सीताकुंड घाट पर विसर्जन किया। इस दौरान उन्होंने क्या कहा आप भी सुनिए…