सुल्तानपुर में आज राजकीय पालीटेक्निक में तकनिकी प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में कालेज के छात्र छात्राओं ने कई प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये जिसे देखकर लोगों ने जमकर सराहना की।
बताते चलें कि भदैयां ब्लाक के केनौरा गांव स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज में आज नव तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस तकनीकी प्रदर्शनी में केएनआईटी कालेज के प्रोफेसर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। इस दौरान पॉलिटेक्निक छात्र छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य रूप से ट्रैफिक इस्यु एंड फ्लाई ओवर ब्रिज, रोटेटिंग ब्रिज, हाइड्रोलिक ब्रिज, ऑटोमेटिक हैण्ड सेनेटाइजर, इको फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन, वाटर टैंक लेवल इंडिकेटर समेत कई प्रोजेक्ट रखे गए थे। जिसे देख मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं की जमकर सराहना की। कालेज के प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह की माने तो ये प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत से जुडी हुई है। उन्होने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी का उद्देश्य यही है ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभाएं है वो आगे निखरे और वे देश और समाज के लिये अपना योगदान दे सकें।