रिपोर्ट- अंकुश कुमार यादव
Advertisement
सुल्तानपुर में चुल्ल न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। हमने आपको दिखाया था कि एसडीएम सदर कार्यालय में स्टेनो के पद पर तैनात रामअचल फरियादी से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गए थे। इतना ही नही रामअचल अपने कार्यालय में अपने भाई को अवैध रूप से बैठाकर उसके नाम पर भी वसूली करता था। इस खबर को चुल्ल न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था। खबर चलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। खुद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोप स्टेनो रामअचल के खिलाफ अपरजिलाधिकारी को जांच सौंप दी है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में ये रिश्वत लेने की खबर सही लाई गई तो आरोपी स्टेनो रामअचल के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।