AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी आज सुलतानपुर पहुंचे। इस दौरान आज उन्होंने वंचित शोषित समाज के सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने साफ कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस ने आज तक दलितों वंचितों शोषित और मुस्लिमों का केवल वोट लिया जबकि आज तक उनके उत्थान के लिये कुछ नही किया। मंच से सम्बोधित करते हुये ओवैसी ने कहा कि इन पार्टियों ने केवल वोट लिया बल्कि हमारा खून चूसा, हमारी नौजवान नस्लों को इन पार्टियों ने बर्बाद कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि इन पार्टियों ने गरीबी को हमारा मुक्ददर बना दिया, वोट के बदले हमारे नौजवानों को जेल में सड़ा दिया गया। वोट हमारा अधिकार है हम जिसे चाहे जमीन पर बैठा सकते हैं और जिसे चाहे कुर्सी पर बैठा सकते हैं। भारत मे जिस समाज का नेता होगा उसी की तकलीफ और आवाज सुनी जाएगी। इसलिए अपनी कौम का नेता चुनिए।
Advertisement