सुल्तानपुर
बीती रात बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़।
पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन घायल।
अमेठी जिले के रहने वाले हैं तीनों बदमाश।
वहीं एसओजी का सिपाही शैलेश राजभर भी बदमाशों की गोली लगने से हुआ घायल।
तीनों बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती।
घायल बदमाशों के पास से थोड़े बहुत जेवरात, नगदी और असलहे मिलने की भी है सूचना।
पुलिस के अनुसार संभवता कुछ दिनों पूर्व सर्राफा व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल थे सभी बदमाश।
पुलिस मामले की पड़ताल करने की कह रही बात।
नगर कोतवाली के गोड़वा चौकी के पास हुई मुठभेड़।