Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

#Sultanpur-पीएम आवास लाभार्थी से सिपाही ने मांगे रुपए। पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गोहार।

सुल्तानपुर– जीरो टॉलरेंस पर भ्र्ष्टाचार व अपराध मुक्त का दावा करने वाली योगी सरकार में उनके मातहत सिपाही ही भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हैं। बताते चले कि ,कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआ चौकी में तैनात संजय यादव सिपाही के दबंगई का मामला सामने आया है , आबादी की जमीन पर रह रहे परिवार का पी एम आवास योजना के तहत मिले आवास को पुलिस बनाने नही दे रही है , परिजनों का कहना है कि पुलिस विपछियो से शिकायती पत्र दिलवाकर  मकान बनवाने के नाम पर 1 लाख रुपये की मांग कर रही है , वर्षो से झोपड़ पट्टी में रह रहे फकीर परिवार के परिजनों को जब पी एम आवास योजना के तहत धनराशि मिली तो परिवार के लोगो के चेहरे खिल गए , आवास से मिली धनराशि से परिजनों ने निर्माण के लिये ईट व अन्य मटेरियल गिरवाये , तो विपछी ने दीवाल धकेल कर अपनी जमीन का हवाला देने लगे ,  बहरहाल सम्बन्धित हल्के के लेखपाल की रिपोर्ट यह दर्शाता है कि पीड़ित  व  परिवार इसआबादी की जमीन में  रहते है , वही एस डी एम सदर ने भी निर्माण करवाने के लिये स्थानीय पुलिस व अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके है , लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले में परिवार से पैसों की मांग कर निर्माण करवाने के लिये कह रही है ,पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार ने   मामले की शिकायत  पुलिस कप्तान से लेकर उपजिलाधिकारी सदर से की है , देखना तो यह है कि योगी सरकार में इस  गरीब परिवार को न्याय दिलाने के लिये कौंन से सक्षम अधिकारी सामने आएंगे ।

Related posts

हमने नही राजबाबू ने फेल कर दिया देवमणि द्विवेदी का टिकट-सीताराम वर्मा-विधायक

Chull News

वाह भाई वाह , बारिश में मोहल्ला बना तालाब,दर्जनों घर में घुसा पानी,मोहल्लेवाले परेशान और जिम्मेदार सो रहे चैन की नींद

Chull News

अयोध्या जाने वालों सावधान, वरना हो सकते है परेशान,बढ़ती भीड़ को देख रोके जा रहे लोग,प्रशासन मुस्तैद

Chull News

Leave a Comment