अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग देश के कोने कोने पहुंच कर प्रभु श्री राम के दर्शन करना चाहते हैं। ऐसे में लगातार भीड़ बढ़ने से वहां दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लिहाजा आस पास के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को कम कम करके अयोध्या भेजने के मौखिक आदेश जारी किया गया है। जिसको लेकर दूर दराज से अयोध्या जाने वाले परेशान हैं। हलांकि रोक जाने वालों के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर रहने सोने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है