भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था बनाये रखना विधायक सीताराम को लाभान्वित कर गया। सदर विधानसभा से टिकट कटा तो लगा कि अब चुनाव नही लड़ेंगे। लेकिन इनाम के तौर पर लंभुआ विधानसभा से पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया। हैरानी तो इस बात की रही कि सपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को कड़ी टक्कर का दावा करने वाले वर्तमान लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी को टिकट बंटवारे के जातीय समीकरण के चलते साइड लाइन कर दिया गया। बीती रात टिकट की घोषणा हुई आज सुबह विधायक सीताराम वर्मा कलेक्ट्रेट पहुंच गए और भाजपा के सिम्बल पर अपना नामांकन कर दिया। नामांकन के बाद बाहर निकले सीताराम वर्मा मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर वे चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी वे लंभुआ से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन इन वक्त पर उन्हें सदर विधानसभा भेज दिया गया। फिलहाल अब वे पूरी तैयारी से साथ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं।