Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

#sultanpur सिपाही ने पीएम आवास लाभार्थी से मांगे रुपए, 50 हज़ार में मामला सेट, ऑडियो रिलीज

सुल्तानपुर- जीरो टॉलरेंस पर भ्र्ष्टाचार व अपराध मुक्त का दावा करने वाली योगी सरकार में उनके मातहत सिपाही ही भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए ,  कुड़वार थाने के बंधुआ चौकी में तैनात सिपाही के दबंगई का  एक  मामला सामने आया हुआ है , गरीब हो मजलूम हो , या फिर फकीर हो लेकिन इस चौकी के सिपाहियों को सिर्फ पैसे से ही मतलब है , चाहे कोर्ट का आदेश हो , या फिर अधिकारियों का निर्देश हो , लेकिन इस चौकी पर तैनात सिपाहियों का  खुद ही  आदेश चलता है

Advertisement

बताते चले कि ,कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआ चौकी में तैनात संजय यादव सिपाही के दबंगई का मामला सामने आया है , आबादी की जमीन पर रह रहे परिवार का पी एम आवास योजना के तहत मिले आवास को पुलिस बनाने नही दे रही है , परिजनों का कहना है कि पुलिस विपछियो से शिकायती पत्र दिलवाकर  मकान बनवाने के नाम पर 1 लाख रुपये की मांग कर रही है , वर्षो से झोपड़ पट्टी में रह रहे फकीर परिवार के परिजनों को जब पी एम आवास योजना के तहत धनराशि मिली तो परिवार के लोगो के चेहरे खिल गए , आवास से मिली धनराशि से परिजनों ने निर्माण के लिये ईट व अन्य मटेरियल गिरवाये , तो विपछी ने दीवाल धकेल कर अपनी जमीन का हवाला देने लगे ,  बहरहाल सम्बन्धित हल्के के लेखपाल की रिपोर्ट यह दर्शाता है कि पीड़ित  व  परिवार इसआबादी की जमीन में  रहते है , वही एस डी एम सदर ने भी निर्माण करवाने के लिये स्थानीय पुलिस व अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके है , लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले में परिवार से पैसों की मांग कर निर्माण करवाने के लिये कह रही है ,पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार ने   मामले की शिकायत  पुलिस कप्तान से लेकर उपजिलाधिकारी सदर से की है , देखना तो यह है कि योगी सरकार में इस  गरीब परिवार को न्याय दिलाने के लिये कौंन से सक्षम अधिकारी सामने आएंगे ।

Related posts

बिल्लू के खिलाफ फेसबुक पर अनर्गल पोस्ट। बजरंग दल के जिला संयोजक ने दर्ज कराया फेसबुक पर पोस्ट करने वाले खिलाफ केस

Chull News

KNIPSS के वाणिज्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी रोकथाम के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।विभागाध्यक्ष द्वारा छात्र छात्राओं को महामारी से रोकथाम के बताया गया उपाय। आम जन को मास्क वितरित कर कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील

Chull News

एंटी करप्शन टीम के पकड़ते ही सकते में आ गया रिश्वतखोर गुरु चेले, देखिए गिरफ्तारी का लाइव वीडियो

Chull News

Leave a Comment