Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ सुलतानपुर

सुल्तानपुर बोर्ड बैठक में महज 3 मिनट में ही पास हो गया 61 करोड़ का सालाना बजट। विरोधी सभासदों का आरोप कि बिजली, पानी, सड़क और साफ सफाई पर नही हुई कोई चर्चा। नाराज सभासद धरने पर बैठे, किया प्रदर्शन

सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में आज सालाना बजट पास हो गया। महज तीन मिनट में 61 करोड़ का बजट पास कर दिया गया। इस दौरान विकास कार्यों जैसे बिजली, पानी,सड़क और साफ सफाई पर कोई चर्चा नही हुई जिसको लेकर कुछ विरोधी सभासद नगर पालिका परिसर में ही धरने पर बैठ गये और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी पुलिस बल नगर पालिका के बाहर और अंदर मौजूद रहा।

बताते चलें कि नगर पालिका परिषद् की आज बोर्ड बैठक हुई जिसमें विकास कार्यों को लेकर करीब 61 करोड़ 40 लाख का सालाना बजट पास किया गया। महज 3 मिनट में ही बजट पास करने और विकास कार्यों जैसे बिजली पानी, सड़क, और साफ़ सफाई जैसे मामलों पर चर्चा न होने से नाराज सभासदों ने हंगामा शुरू कर दिया और चेयरमैन बबिता जायसवाल पर जमकर आरोप लगाया।

हंगामा बढ़ता देख चेयरमैन बबिता जायसवाल और ईओ श्यामेन्द्र मोहन बैठक से चलते बने। इसी बात से नाराज विरोधी खेमे के 9 सभासद बाहर धरने पर बैठ गयेऔर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में अमोल बाजपेयी, सुधीर तिवारी, राजदेव,डॉ संतोष सिंह समेत 10 सभासद शामिल रहे।

वहीँ बोर्ड बैठक को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क था। सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस नगर पालिका परिषद के बाहर और अंदर मौजूद रही। इस दौरान डाकखाने चौराहे का रूट डायवर्ट किया गया था।

Related posts

फर्जी हस्ताक्षर कर आखिर कौन कर रहा है बेसिक शिक्षाधिकारी के नाम से आदेश

Chull News

लंभुआ में हुई सपाइयों की बैठक। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने की अपील। मिशन 2022 में जीत हासिल करने के लिए एकजुट होने का लिया संकल्प।

Chull News

सांसद मेनका गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर एआरटीओ,खनन सहित कई लापरवाह विभाग फेर रहे पानी,जिम्मेदार मौन

Chull News

Leave a Comment