सूबे के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद मेनका गांधी के समर्थन में उन्होंने युवा सम्मेलन को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मेनका गांधी पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने जा रही हैं वहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि देश की जनता स्पष्ट संकेत दे रही है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।