*रोटरी क्लब ने मनाया शिक्षक दिवस समारोह, किया दिग्गज शिक्षकों को सम्मानित।*
देश के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धूम धाम से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित होटल गार्डन व्यू में किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य शिक्षकों व अन्य विभिन्न शिक्षा क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों का सम्मान किया गया। रोटरी क्लब सुल्तानपुर के अध्यक्ष रो. डॉ रवि त्रिपाठी के द्वारा क्लब के सदस्य शिक्षकों में रो. डॉ वी.के.झा, रो. डॉ. अनुराग रत्न, रो. मनोज सिंह व रो.शशि मिश्रा (जूनियर हाईस्कूल, कुछमुछ, भदैया) को सम्मनित किया गया। उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा महाविद्यालयों के प्राचार्य हेतु चयनित कई शिक्षकों का विशेष सम्मान किया गया।
जिसमें डॉ. सुनील प्रताप सिंह(एसोसिएट प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान विभाग,केएनआईपीएसएस), डॉ. दिनेश कुमार त्रिपाठी(एसोसिएट प्रोफेसर, भूगोल विभाग,केएनआईपीएसएस), डॉ.विनोद कुमार सिंह(एसोसिएट प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान विभाग,साकेत परास्नातक महाविद्यालय),डॉ. सुरेंद्र प्रताप (एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग विभाग,केएनआईपीएसएस), डॉ.राम नयन सिंह(एसोसिएट प्रोफेसर, जीव विज्ञान विभाग विभाग,केएनआईपीएसएस) एवं डॉ. सीता राम सिंह(एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, GSPG College, Sultanpur) प्रमुख रूप से मौजूद रहे। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. संदीप कुमार के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रोटरी क्लब की स्थापना व उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जीवन परिचय देते हुए एक अच्छे शिक्षक व विद्यार्थी के आदर्श सम्बंधों पर चर्चा की। रो. डॉ वी के झा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रनिर्माण में शिक्षक की भूमिका पर परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त किए। रो. नीरव पांडेय जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रोटरी क्लब सुल्तानपुर शिक्षक दिवस के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करता था, लेकिन कोविड के कारण इस वर्ष उक्त प्रतियोगता का आयोजन निरस्त्र कर दिया गया था। आगामी वर्षों में स्थितियां सुधारने पर प्रतियोगता का पुनः आयोजन किया जाएगा। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा नए सदस्य अरुण चोपड़ा व उनकी पत्नी श्रीमती नेहा चोपड़ा को रोटरी परिवार की सदस्यता दिलाई गई। उक्त अवसर पर क्लब की तरफ से रो. वेद जायसवाल, रो. विजय सेठ, रो. संजय केसरवानी, रो. गौतम सिंह गुडलक,रो. डॉ अमित पांडेय, रो. गुंजन गर्ग, रो. सागर तिवारी, रो.डॉ सुनील त्रिपाठी, रो. प्रमोद मल्होत्रा, रो. अजीत अग्रहरि, रो. अखिल अग्रवाल, रो. संतोष श्रीवास्तव,रो.डॉ पूजा त्रिपाठी, रो. शशि मिश्रा, रो. सरिता पांडेय, रो. पूजा अग्रवाल, रो. किरण श्रीवास्तव, रो. अनुराधा जायसवाल, रो. ऋतु मल्होत्रा, रो.प्रीति गर्ग, रो. प्रतिभा सिंह, रो. डॉ मीनू पांडेय आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे।